संगठित क्षेत्र में अक्तूबर में 10 फीसदी बढ़ीं नौकरियां, ये सेक्टर रहे शीर्ष पर

मुंबई- संगठित क्षेत्र में अक्तूबर में सालाना आधार पर 10 फीसदी ज्यादा नौकरियां मिलीं हैं। मुख्य रूप से तेल- गैस, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में ज्यादा भर्तियां हुईं हैं।

नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। 2023 के अक्तूबर की 2,484 की तुलना में इस बार अक्तूबर में यह सूचकांक 2,733 अंक तक पहुंच गया। यानी सालाना आधार पर दस फीसदी की वृद्धि हुई है। तेल और गैस (18 प्रतिशत), फार्मा/बायोटेक (12 प्रतिशत), एफएमसीजी (8 प्रतिशत) और आईटी (6 प्रतिशत) सहित प्रमुख क्षेत्र प्राथमिक चालक के रूप में उभरे हैं। आर्टिफिशियल और मशीन लर्निंग में 39 फीसदी वृद्धि देखी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के सात महीनों में से चार माह में आईटी क्षेत्र में नियुक्तियों में सकारात्मक वृद्धि देखी गई। कुल मिलाकर, वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) ने पिछले महीने सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जीसीसी ने कोलकाता (68.46 प्रतिशत) और अहमदाबाद (47.68 प्रतिशत) जैसे उभरते केंद्रों में महत्वपूर्ण आकर्षण दिखाया है, जो अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच भारतीय परिचालन के लिए विस्तार करने की बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है।

त्योहारी अवधि में डाटा केंद्रित नौकरियों में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इसमें डाटा/बिग डाटा टेस्टिंग इंजीनियर (64 प्रतिशत), डेटा प्लेटफॉर्म इंजीनियर (26 प्रतिशत) और डेटा साइंटिस्ट (23 प्रतिशत) शीर्ष पर रहे। 2024 में सुस्त प्रदर्शन के बाद अक्तूबर में फ्रेशर्स की भर्ती में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *