इस शेयर ने एक साल में एक लाख को बना दिया है तीन करोड़ रुपये से ज्यादा
मुंबई- उजास एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को एक साल में ही बंपर रिटर्न दिया है। अभी इस शेयर की कीमत 652.90 रुपये है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली उजास एनर्जी ने 6 महीने में भी निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर ने एक निवेशकों की रकम को दो महीने में दोगुना, तीन महीने में तीन गुना कर दिया है। वहीं 6 महीने में निवेशक को करीब 20 गुना कर दिया। उजास एनर्जी एक छोटी बिजली उत्पादन कंपनी है।
इस शेयर ने निवेशकों को रकम को दो महीने में दोगुना कर दिया है। अगस्त के शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत 325 रुपये थी। अभी 648.50 रुपये है। ऐसे में इस शेयर ने दो महीने में करीब 100 फीसदी का फायदा दिया है।
तीन महीने में निवेशकों की रकम को तीन गुना कर दिया है। तीन महीने पहले यानी जुलाई की शुरुआत में इसके शेयर की कीमत करीब 210 रुपये थी। अब 648.50 रुपये है। अगर आपने इसमें तीन महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह रकम तीन लाख रुपये होती।
उजास एनर्जी के इस शेयर ने निवेशकों को एक साल में करोड़पति बना दिया है। इस साल पहले इसकी कीमत 2 रुपये से कम थी। यानी करीब 1.70 रुपये थी। इसने एक साल में अब तक करीब 38000 फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम आज 3.80 करोड़ रुपये में बदल चुकी होती। यानी एक लाख रुपये निवेश करने पर ही आप एक साल में करोड़पति बन चुके होते। यह कंपनी इंदौर (मध्य प्रदेश) में है। यह कंपनी रिन्यूएबल सेक्टर में काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप 6.91 हजार करोड़ रुपये है।