भारत का विदेश से ज्यादा सोना देश में, 5 साल में आरबीआई भंडार 40 फीसदी बढ़ा
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगातार खरीदी और भंडार बढ़ाने के कारण भारत के पास घरेलू बाजार में अब विदेश से ज्यादा सोना हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि आरबीआई के पास 510 टन सोना है जो कुल रिजर्व का 60 फीसदी है। इस साल मार्च से सितंबर के बीच भंडार में 120 टन की बढ़त हुई है।
बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास 324 टन सोना सुरक्षित कस्टडी में रखा गया था। लगभग 20 टन सोना डिपॉजिट के रूप में रखा गया था। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी केंद्रीय बैंकों की तर्ज पर लगातार भारत का रिजर्व बैंक भी सोने का भंडार बढ़ा रहा है। सितंबर, 2019 में आरबीआई के पास 618 टन सोना था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 854 टन हो गया है। पिछले पांच साल में आरबीआई के भंडार में 40 फीसदी की बढ़त हुई है।
मूल्य के लिहाज से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2024 के अंत में 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 के अंत में लगभग 9.32 प्रतिशत हो गई।