जी इंटरटेनमेंट व सोनी के बीच विलय का मामला खिंचा, लगेंगे 3-4 महीने
मुंबई- ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सोनी इंडिया के बीच प्रस्तावित मर्जर अपने तय समय पर आकार नहीं ले पाएगा। अभी इसमें कुछ और महीने लगने की संभावना है। जापान के सोनी ग्रुप कॉर्प ने कहा कि उसकी भारतीय इकाई का ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के साथ विलय में कुछ और महीने लगने की संभावना है। बता दें कि दोनों कंपनियां मर्जर के अंतिम चरण में है और सितंबर अंत तक इस मर्जर को पूरा होना था।
सोनी ने अपने एक बयान में कहा, यह लेनदेन वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के अंत तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन तैयारी की वर्तमान स्थिति के आधार पर, हम अगले कुछ महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद करते हैं। हालांकि सोनी ने मर्जर में हो रही देरी के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जी के सीईओ, पुनित गोयनका को एक साल के लिए सूचीबद्ध कंपनियों में निदेशक पद पर रहने से रोक दिया गया था। इसके बाद से ही प्रस्तावित मर्जर समस्याओं में पड़ गया।
बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के मर्जर की मंजूरी अगस्त में दे दी थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने दोनों कंपनियों के मर्जर की मंजूरी देकर 10 अरब डॉलर की दिग्गज मीडिया कंपनी के अस्तित्व में आने का रास्ता खोल दिया है। यह अपने क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी। मर्जर की घोषणा 2021 में की गई थी।