जीवन बीमा का नया प्रीमियम 14 फीसदी बढ़कर 35,000 करोड़ से ज्यादा हुआ
मुंबई- जीवन बीमा का नया प्रीमियम सितंबर में 14 फीसदी बढ़कर 35,020 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले समान महीने में यह 30,716 करोड़ रुपये था।
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के बीच कुल 1.89 लाख करोड़ रुपये का नया प्रीमियम कंपनियों ने हासिल किया। एक साल पहले की समान अवधि के 1.58 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 19 फीसदी अधिक है।
व्यक्तिगत ग्राहकों को ओर से बीमा सुरक्षा की मजबूत मांग से नई पॉलिसी में भी तेजी आई है। सालाना आधार पर इसमें 45.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर में कुल 32.18 लाख नई पॉलिसियां जारी हुईं। एक साल पहले की समान अवधि में अवधि में 22.12 लाख पॉलिसियां जारी की गई थीं।
आंकड़ों के मुताबिक, व्यक्तिगत सिंगल प्रीमियम सितंबर में 13 फीसदी की तेजी के साथ 5,142 करोड़ रुपये रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने इस दौरान 20,369 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है। सितंबर, 2023 के 18,126 करोड़ से यह 25 फीसदी अधिक है।
नए प्रीमियम संग्रह में निजी बीमा कंपनियां पीछे रह गई हैं। इन्होंने कुल 73,664 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। यह एक साल पहले की तुलना में 12 फीसदी अधिक है।