टॉप 9 कंपनियों का 4.74 लाख करोड़ मार्केट कैप घटा, रिलायंस को ज्यादा फटका
मुंबई- पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.74 लाख करोड़ रुपए घटा है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे अधिक 1.88 लाख करोड़ रुपये घटकर 18.76 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
HDFC बैंक का मार्केट कैप 72,000 करोड़ घटकर 12.64 लाख करोड़ पर आ गया है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 53,000 करोड़ घटकर 9.34 लाख करोड़ रुपये रह गया है। ICICI बैंक, LIC, HUL, ITC, TCS और SBI की मार्केट वैल्यू भी घटी है। केवल इंफोसिस का मार्केट कैप ₹4,629 करोड़ बढ़कर ₹7.96 लाख करोड़ हो गया है।
पिछले पूरे कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 4.53% यानी 3,883 अंकों की तेजी रही थी। वहीं ईरान-इजराइल में जंग की आशंका के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 4 अक्टूबर को सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 81,688 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 200 अंक की गिरावट रही। ये 25,049 के स्तर पर बंद हुआ।