अब 50,000 रुपये से कम में खरीदिए ई-स्कूटर, त्योहारी सीजन की मिल रही छूट

मुंबई- नवरात्रि शुरू होते ही फेस्टिव सीजन की भी शुरुआत हो गई है। ऐसे में काफी कंपनियां अपने कई प्रोडक्ट पर तगड़ी छूट देती हैं। ऐसा ही डिस्काउंट ओला अपने ई-स्कूटर पर दे रही है। यह ई-स्कूटर आपको 50 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

सिर्फ ओला ही नहीं, और भी कई कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं। TVS भी ई-स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इसके अलावा होंडा, टाटा मोटर्स समेत दूसरी कार निर्माता कंपनियां भी अपनी सेल बढ़ाने और ग्राहकों को खींचने के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आई हैं। इस ऑफर के तहत ये कंपनियां गाड़ियों पर काफी डिस्काउंट दे रही हैं।

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फेस्टिव सीजन ऑफर निकाला है। ओला ने इस सेल को ‘BOSS’ नाम दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 75 हजार रुपये वाले S1 X ई-स्कूटर पर 25 हजार रुपये की छूट दे रही है। इस छूट के बाद यह ई-स्कूटर मात्र 49,999 रुपये में बिक रहा है। डिस्काउंट पैकेज में पूरी रेंज में 10 हजार रुपये की स्टैंडर्ड छूट शामिल है। इसके अलावा ओला रेफरल प्रोग्राम भी लाई है। इसके तहत हर एक रेफरल को 3000 रुपये की छूट मिलेगी।

TVS अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है। इस ई-स्कूटर की शुरुआती कीमत 90 हजार रुपये है। कंपनी इस पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं कार निर्माता कंपनी टाटा पॉपुलर एसयूवी सफारी पर 50 हजार रुपये से 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। होंडा भी कारों पर एक लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है।

ICICI Bank: यह बैंक टॉप मोबाइल ब्रांड पर कई तरह की छूट दे रहा है। यह छूट ऑनलाइन खरीदारी पर है। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे मिंत्रा आदि से खरीदारी पर यह बैंक 10 फीसदी तक की छूट दे रहा है।

SBI: यह बैंक भी ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आया है। एप्पल फोन खरीदने पर 10 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा Haier, Bosch, HP, LG आदि कंपनियों के प्रोडक्ट खरीदने पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Axis Bank: यह बैंक भी शॉपिंग पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, लग्जरी लाइफस्टाइल, डाइनिंग और ग्रोसरी भी शामिल हैं। अगर छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान है तो Cleartrip और MakeMyTrip के जरिए टिकट बुक कराने पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *