एक दिन में 13 कंपनियों ने 9000 करोड़ के लिए आईपीओ का जमा कराया मसौदा
मुंबई- शेयर बाजार और आईपीओ में बेहतर रिटर्न के चलते कंपनियां जमकर पूंजी
जुटाना चाहती हैं। मंगलवार को एक दिन में 13 कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए मसौदा जमा कराया है। यह करीब 9,000 करोड़ रुपये जुटा सकती हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी के मुताबिक, जिन कंपनियों ने मसौदा जमा कराया है, उनमें विक्रम सोलर, आदित्य इंफोटेक, वरिंदेरा कंस्ट्रक्शन, अजाक्स इंजीनियरिंग, विनी कॉरपोरेशन, सम्भाव स्टील, राही इंफोटेक, मिडवेस्ट और अन्य हैं। सबसे अधिक 1,500 करोड़ विक्रम सोलर जुटाएगी। आदित्य इंफो 1,300 करोड़ और विक्रॉन 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। सितंबर में कुल 20 कंपनियों ने इश्यू लाने के लिए मसौदा जमा कराया था।
इस साल में अब तक 62 कंपनियों ने 64,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई है। यह 2023 के 49,436 करोड़ रुपये की तुलना में 29 फीसदी अधिक है। दिसंबर तक 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कंपनियों की है। इनमें अब तक का सबसे बड़ा इश्यू ह्यूंडई का होगा जो 25,000 करोड़ जुटाएगी। इसके पहले एलआईसी ने 21,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।