एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट के साथ एसआईपी का लाएगा कॉम्बो उत्पाद
मुंबई- जमाकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई आवर्ती जमा (रिकरिंग डिपॉजिट) और एसआईपी के कॉम्बो उत्पाद लाने की सोच रहा है। बैंक के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने कहा, ग्राहक वित्तीय रूप से अधिक जागरूक और मांग वाले हो रहे हैं। वे नए निवेश साधनों को तलाश रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम आवर्ती जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट और एसआईपी जैसे एक कॉम्बो उत्पाद सोच रहे हैं जो डिजिटल हो। हमारे लिए जमा जुटाना एक फ्रेंचाइजी का काम है। हमारे पास देश भर में सबसे अधिक शाखाएं हैं। हालांकि, हम जमा पर ब्याज दरों के युद्ध में नहीं लड़ना नहीं चाहेंगे। हमारा ध्यान ग्राहक सेवा में सुधार करने पर है। एसबीआई रोजाना लगभग 50,000 से 60,000 बचत बैंक खाता खोल रहा है।
एसबीआई का लक्ष्य अगले 3-5 वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाने का है। ऐसा होता है तो यह पहला भारतीय संस्थान होगा, जो इस आंकड़े को पार करेगा। बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 61,077 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।