इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयर ने एक साल में 261 पर्सेंट का दिया मुनाफा
मुंबई- गुरुग्राम की रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को 2.61 लाख रुपये बना दिया है। यानी 261 पर्सेंट का मुनाफा दिया है। 27 सितम्बर, 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।
इसके साथ ही इसने बीएसई के रियल्टी इंडेक्स को भी काफी लंबे अंतराल से पीछे छोड़ दिया है। बीएसई रियल्टी इंडेक्स ने पिछले एक साल में 93% का रिटर्न दिया है। सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर निवेशकों को आईपीओ के जरिए 385 रुपये में मिला था। साल भर बाद यानी 26 सितम्बर, 2024 को इसके शेयर की कीमत 1605 रुपये तक पहुंच चुकी है।
कंपनी मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हो गई है। बाजार पूंजीकरण (Market cap) के हिसाब से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। इसके बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, फीनिक्स मिल्स, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और अनंत राज अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हैं। सिग्नेचर ग्लोबल ने आईपीओ के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके आईपीओ को 11.88 गुना ज्यादा अभिदान मिला था।
मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर का टार्गेट 2,000 रुपये कर दिया है। इसी के साथ सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी गई है। मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की अनुशंसा के पीछे बाजार की बदलती आकांक्षाओं को समझने की कंपनी की चपलता, मजबूत कार्य-निष्पादन क्षमता, अगले दो साल में 30 मिलियन वर्ग फीट से अधिक की प्रोजेक्ट लांच पाइपलाइन है।