जी एंटरटेनमेंट के शेयर में इनसाइडर ट्रेडिंग, 5 लोगों पर सेबी का प्रतिबंध
मुंबई- जी एंटरटेनमेंट के शेयर में ट्रेडिंग के मामले में 5 लोगों पर सेबी के बैन की पुष्टि के बाद इस शेयर में कल 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सेबी ने इस मामले में जारी अपने आदेश में कहा है कि इस इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में बीजल शाह, गोपाल रितोलिया, जतिन चावला, गोमती देवी रितोलिया, और दलजीत चावला पर सिक्योरिटी बाजार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में कारोबार करने से अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
सेबी मामले की अगली सुनवाई में इन पांचो लोगों का पक्ष सुनने के बाद सेबी अगला फैसला लेगी। लेकिन तब तक इस लोगों पर सेबी ये अंतरिम फैसला लागू होगा। गौरतलब है कि पिछले 1 महीनें में 84 पर्सेंट से ज्यादा यह शेयर बढ़ा है। इसके सबसे बड़े निवेशक Invesco की मांग है कि कंपनी की ईजीएम बुलाई जानी चाहिए, कंपनी के बोर्ड का पुनर्गठन होना चाहिए और MD & CEO पुनीत गोयनका को उनके पद से हटाया जाना चाहिए।
हालांकि इन्वेस्को जी एंटरटेनमेंट और सोनी के बीच हो रहे डील निगोशिएशन का विरोध नहीं कर रही है। इन्वेस्को का कहना है कि इस कंपनी में कार्पोरेट गवर्नेंस का इश्यू है। इसलिए इसके एमडी को हटाना चाहिए। हालांकि दो स्वतंत्र निदेशकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। जी का शेयर 166 रुपए से 357 रुपए तक एक महीने में गया था। अब यह 308 रुपए पर आ गया है।