डिफेंस शेयरों में कर रहे निवेश तो सावधान, एक लाख का निवेश रह गया 60,000

मुंबई- अगर आप डिफेंस सेक्टर के शेयरों में निवेश कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश अब केवल 60,000 रुपये रह गया है। यानी आपको 40 पर्सेंट का घाटा हो गया है। इसके साथ ही अन्य सरकारी कंपनियों के शेयरों की हाल में जमकर पिटाई हुई है। जिसमें धमाकेदार फायदा देनेवाला आईआरएफसी का शेयर 229 रुपये से घटकर अब 155 रुपये रह गया है।

आंकड़ों के अनुसार, कोचिन शिपयार्ड का शेयर अपने टॉप से 44 पर्सेंट टूटकर गया है। यानी एक लाख का निवेश अब 56 हजार रुपये ही रह गया है। भारत डायनामिक्स के शएयर ने इसी दौरान 40 पर्सेंट का, गार्डेन रीच और एमटीएआर के शेयर ने 40 पर्सेंट का घाटा दिया है।

अपोलो माइक्रो के शेयर ने 36 पर्सेंट, बीईेमएल के शेयर ने 35 पर्सेंट और पारस डिफेंस के शेयर ने 33 पर्सेंट का घाटा दिया है। मझगाव डाक का शेयर अपने टॉप से 32 पर्सेंट टूटा है जबकि मिधानी का शेयर 31 पर्सेंट टूट गया है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 26 पर्सेंट और बीईएल का शेयर 20 पर्सेंट टूट गया है। एस्ट्रा माइक्रो के शेयर ने भी 17 पर्सेंट का घाटा दिया है।

अगर म्यूचुअल फँडों के पास देखें तो एचडीएफसी डिफेंस फंड का साइज 4,000 करोड़ रुपये है। यानी इस आधार पर इसने 12 पर्सेंट का घाटा दिया है। मोतीलाल ओसवाल डिफेंस फंड का साइज 2,250 करोड़ रुपये है और इसने 20 पर्सेंट का घाटा निवेशकों को दिया है। आदित्य बिरला फंड का साइस 330 करोड़ रुपये का है और इसने पांच पर्सेंट का घाटा दिया है। यानी म्यूचुअल फँड में भी निवेशकों को डिफेंस वाली स्कीमों में जबरदस्त घाटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *