गो फर्स्ट के पार्किंग में खड़े विमानों के पंखों की हो रही है चोरी, चोरों का पता नहीं
मुंबई- दिवालिया एयरलाइन गो फर्स्ट की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। अब एक नई खबर सामने आई है। गो फर्स्ट के पार्किंग में खड़े हवाई जहाज से चोरी हो रही है। चोरों ने फैन का ब्लेड तक नहीं छोड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गो फर्स्ट को लीज पर विमान देने वाली एक आयरिश कंपनी ने अपने लीज पर लिए गए हवाई जहाजों की सुरक्षा की मांग की है।
कंपनी ने दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट से अपने विमानों के चोरी हुए पुर्जों को बदलने और हवाई जहाजों की 24 घंटे की सुरक्षा के लिए नियुक्ति करने की मांग की है। 9 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर एक गैर-सार्वजनिक अदालत की फाइलिंग में, एयरलाइन के साथ विवाद में कई अन्य विदेशी लीजरों में से एक, एयरसीजी एयरक्राफ्ट लीजिंग ने कहा कि उसने कम से कम दो विमानों से महत्वपूर्ण पुर्जे गायब पाए गए हैं। इनमें पंख के ब्लेड और इमरजेंसी स्लाइड शामिल हैं।
बता दें कि गो फर्स्ट मई में भारत में दिवालियापन संरक्षण प्राप्त करने के बाद से अपने कई विदेशी लीजरों के साथ कानूनी विवादों में घिरी हुई है। इस बीच गो फर्स्ट के हवाई जहाज के पुर्जे चोरी हो गए हैं। मौजूदा समय में लीजर्स केवल गो फर्स्ट के विमानों का कभी-कभी निरीक्षण कर सकते हैं।