टैरिफ बढ़ने का असर, जियो, एयरटेल व वोडाफोन आइडिया के ग्राहक जमकर घटे

मुंबई- तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने का जबरदस्त खामियाजा भुगतना पड़ा है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या जुलाई में भारी गिरावट आई है। जबकि सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लि यानी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 29.40 लाख बढ़ गई है।

दूरसंचार नियामक ट्राई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में एयरटेल के 16.9 लाख ग्राहक घट गए हैं। वोडाफोन आइडिया के 14.1 लाख और जियो के 7.68 लाख ग्राहक घट गए हैं। यह सभी ग्राहक बीएसएनएल से जुड़ गए हैं।

गौरतलब है कि जुलाई में तीनों प्रमुख कंपनियों ने टैरिफ में 10-27 फीसदी तक इजाफा किया था। इससे बड़े पैमाने पर ग्राहक बीएसएनएल की ओर चले गए। बीएसएनएल का प्लान अभी भी सबसे सस्ता है। देश में कुल 120.5 करोड़ ग्राहक हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, टैरिफ बढ़ने के बाद उत्तर पूर्व, महाराष्ट्र, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आँध्र प्रदेश सर्कल में ग्राहकों की संख्या घटी है। फिक्स्ड लाइन के कनेक्शन में एक फीसदी की तेजी आई है। यह 3.5 करोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *