सोना 1,243 रुपये महंगा होकर 75,000 के पार, चांदी भी दो हजार महंगी
मुंबई- सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,243 रुपए बढ़कर 75,044 रुपए पर आ गया।
एक किलो चांदी 2,912 रुपए बढ़कर 86,100 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले गुरुवार को चांदी 83,188 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना अप्रैल में 73,302 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 9,692 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 73,044 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 86,100 रुपए पर पहुंच गए हैं।
सोना ने फायदा देने में सेंसेक्स को पीछे छोड़ दिया है। एक साल में सोने ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि सेंसेक्स ने 15 फीसदी का मुनाफा दिया है। निफ्टी50 ने 17 फीसदी का लाभ दिया है। इस हफ्ते में सोने के दाम दो फीसदी बढ़े हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, यूरोपियन केंद्रीय बैंक की दरों में कटौते के फैसले से सोने की कीमतों में हालिया तेजी दिखी है। उम्मीद है कि चीन भी दरों में कटौती कर सकता है। आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद इस साल जुलाई में सोने के दाम 6 फीसदी गिर गए थे। उसके बाद से लगातार कीमतों में गिरावट देखी गई थी।