इस्राइल में भारतीय कामगारों को 1.29 लाख वेतन, जल्द ही 1,000 और जाएंगे

मुंबई- फिलिस्तीन के साथ इस्राइल युद्ध ने भारतीय श्रमिकों को बेहतर रोजगार का अवसर मुहैया कराया है। अब तक 5,000 कामगार वहां पहुंच चुके हैं और काम कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में 1,000 और भारतीय वहां पहुंचेंगे। जबकि इस्राइल ने कुल 10,000 कामगार मांगे हैं। इन सभी को मासिक 1.29 लाख रुपये (1,560 डॉलर) वेतन दिया जाता है। इनके अलावा ओवरटाइम का अलग से पैसा दिया जाता है।

इस्राइल के पॉपुलेशन इमिग्रेशन एवं बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) ने बताया ‌कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय कामगारों को पेशेवर परीक्षणों से गुजरना होता है। इसके बाद इन सभी को रोजगार दिया जाता है। ये सभी 63 महीने क‌े लिए काम पर रखे जाते हैं। हालिया‌ रिपोर्ट से यह पता चलता है कि कामगार और नियोक्ता दोनों पूरी तरह से खुश हैं और हमारे यहां पर अच्छा योगदान दे रहे हैं।

पीआईबीए ने बताया कि एनएसडीसी के साथ उसका गठबंधन आगे और मजबूत होगा। अगला जो 1,000 कामगारों का बैच इस्राइल पहुंचने वाला है, उसके लिए जल्द ही पेशेवर परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। भारतीयों की समस्याओं को सुलझाने के‌ लिए एनएसडीसी के चार प्रतिनिधि शुरुआती 90 दिनों की अवधि के लिए इस्राइल में रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *