सोने के भाव में आ सकती है भारी तेजी, खरीदने पर मिल सकता है अच्छा लाभ
मुंबई- आने वाले दिनों में पीली धातु यानी सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आ सकती है। इससे निवेशकों के लिए कमाई करने का शानदार मौका बन सकता है। गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि निकट भविष्य में सोने के भाव चढ़ने वाले हैं।
ग्लोबल बैंकिंग फर्म का मानना है कि सोना जोखिम से बचाव करने वाले साधन के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। उसे लगता है कि बीते दो सालों में सोने के भाव में आई जबरदस्त रैली के चलते जो वैश्विक निवेशक उससे दूरी बनाए हुए थे, वे फिर से गोल्ड मार्केट में उतर सकते हैं। खास तौर पर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद वेस्टर्न कैपिटल फिर से गोल्ड मार्केट का रुख कर सकता है।
गोल्डमैन सैश ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले साल की शुरुआत में सोना 2,700 डॉलर पर पहुंच सकता है। अभी वैश्विक बाजार में सोना लगभग 1 फीसदी उछलकर 2,507 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रहा है। मतलब अगर गोल्डमैन सैश का अनुमान सही साबित होता है तो अगले 5-6 महीने में सोने के भाव में 7 से 8 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।
घरेलू बाजार में देखें तो शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ट्रेड कर रहा है। यह भाव अक्टूबर में डिलीवरी वाले फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट का है। अगर घरेलू बाजार में भाव विदेशी बाजार के हिसाब से बढ़ते हैं तो यहां भी अगले 5-6 महीने में सोना 7-8 फीसदी बढ़ सकता है। मतलब अगले साल की शुरुआत में सोना घरेलू बाजार में 78 हजार रुपये तक जा सकता है।
सोने की कीमतों में इस साल ऐतिहासिक तेजी आई है। विदेशी बाजार में सोना इस साल 21 फीसदी मजबूत हो चुका है। पिछले महीने सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। सोना विदेशी बाजार में 20 अगस्त को 2,531.60 डॉलर प्रति औंस के भाव तक गया था।
घरेलू बाजार में भी इस साल सोना खूब मजबूत हुआ है। इस साल की शुरुआत में एमसीएक्स पर सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पास ट्रेड कर रहा था। अभी भाव 72 हजार रुपये के पास है। यानी इस साल अब तक घरेलू बाजार में सोने के भाव में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।