गौतम अदाणी ने बनाई नई कंपनी, यूएई के अबूधाबी में यह सहायक कंपनी होगी

मुंबई भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी ने एक नहीं कंपनी बनाई है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाई है। इसे अडानी पावर मिडिल ईस्ट लिमिटेड नाम दिया गया है। यह कंपनी पावर, इन्फ्रा और इससे संबंधित क्षेत्रों में निवेश करेगी। अडानी पावर मिडिल ईस्ट लिमिटेड की अधिकृत शेयर पूंजी $27,000 है। इसमें प्रत्येक शेयर का मूल्य $1 है। अडानी पावर लिमिटेड के पास इस कंपनी के 100% शेयर हैं।

अडानी पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक है। इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 15,250 मेगावाट है। कंपनी के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में थर्मल पावर प्लांट है। साथ ही यह गुजरात में 40 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को भी ऑपरेट करती है। कंपनी देश और विदेश में थर्मल पावर के क्षेत्र में अपना विस्तार कर रही है। कंपनी का दावा है कि वह क्योटो प्रोटोकॉल के मुताबिक क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म के तहत कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने वाली दुनिया की पहली कंपनी है।

हाल में अडानी पावर लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी महान एनर्जीन लिमिटेड के साथ मिलकर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के साथ 11,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसमें तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजनाओं का विकास शामिल है। इनमें से प्रत्येक प्रोजेक्ट की क्षमता 2×800 मेगावाट होगी और इसमें उन्नत सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। परियोजनाओं को तीन स्थानों पर विकसित किया जाना है। इनमें राजस्थान में कवाई फेज-II और कवाई फेज-III और मध्य प्रदेश में महान चरण-III शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *