जुलाई में 1.29 करोड़ लोगों ने की हवाई यात्रा, लेकिन फ्लाइट भी खूब कैंसल हुईं

मुंबई- देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई में 1.29 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया। यह एक साल पहले के मुकाबले 7.3% अधिक है। वहीं, इस महीने टोटल फ्लाइट कैंसिलेशन रेट 1.90% रहा। यह बीते छह महीने में सबसे ज्यादा है।

इससे पहले इस साल जनवरी में कैंसिलेशन रेट 3.67% रहा था। जुलाई में सबसे ज्यादा 18% कैंसिलेशन रेट इंडियावन एयर का रहा और फ्लाई बिग का 17% रहा। इस मामले में इंडिगो का कैंसिलेशन रेट 2.25% और एयर इंडिया का 0.47% रहा। जुलाई में कुल कैंसिलेशन में मौसम की वजह से 28% और टेक्निकल इश्यू के चलते 17.2% फ्लाइट सस्पेंड हुई।

इस साल जनवरी में कुल कैंसिलेशन में मौसम की वजह 82% फ्लाइट रद्द हुई थी। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मार्केट हिस्सेदारी जून की तुलना में जुलाई में 1.2% बढ़कर 62% पर आ गई है। वहीं एअर इंडिया का मार्केट शेयर 0.3% घटकर 14.3% रहा, जो एक महीने पहले जून में 14.6% था। जबकि, विस्तारा के मार्केट शेयर में 0.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जुलाई 2024 के दौरान शेड्यूल्ड डोमेस्टिक एयरलाइन्स को यात्री संबंधी कुल 1097 शिकायतें मिलीं। इसमें से सबसे ज्यादा 29.7% शिकायतें फ्लाई वन से जुड़ी रहीं। वहीं, 12.3% शिकायतें स्पाइसजेट, 5.3% शिकायतें अलायंस एयर, 1.9% शिकायतें एयर इंडिया और 1.3% शिकायतें स्टार एयर से संबंधित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *