सोना चांदी की कीमतों में फिर तेजी, सोना महंगा होकर 70,000 रुपये के पार
मुंबई-सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 671 रुपए बढ़कर 70,392 रुपए का हो गया है। कल इसके दाम 69,721 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
एक किलो चांदी 37 रुपए चढ़कर 83,501 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 83,464 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
इस साल अब तक सोने के दाम 7,040 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। ये अब 83,501 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 10,106 रुपए बढ़ चुकी है।
अगस्त से लेकर दिसंबर तक 8 बड़े त्योहार हैं। नवंबर-दिसंबर में विवाह के 16 मुहूर्त हैं। उज्जैन के पंडित सुधीर के मुताबिक, खरीदारी के लिए अहम पुष्य नक्षत्र 4 अगस्त, 31 अगस्त, 27 सितंबर व 25 अक्टूबर है। खास बात ये भी है कि इस साल मई-जून में शादी के मुहूर्त नहीं थे, इस वजह से बड़ी तादाद में शादियां नवंबर-दिसंबर में चली गई हैं। ऐसे में इस बार सोने की बिक्री के रिकॉर्ड टूट सकते हैं।