रतन टाटा इस कंपनी के आईपीओ से कमाएंगे करोड़ों रुपये, 6 अगस्त को खुलेगा
मुंबई-किड्सवियर स्टार्टअप फर्स्टक्राई (FirstCry) का 4,194 करोड़ रुपये का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा। सॉफ्टबैंक और प्रेमजी इन्वेस्ट के निवेश वाली इस कंपनी ने इसके लिए इश्यू प्राइस 440-465 रुपये रखा है। इस इश्यू से अरबपति कारोबारी रतन टाटा की तगड़ी कमाई होनी तय है। उन्हें कंपनी में अपने निवेश पर 448.9% का मल्टीबैगर रिटर्न यानी 2.96 करोड़ रुपये का शानदार प्रॉफिट मिलने जा रहा है।
86 साल के टाटा ने साल 2016 में फर्स्टक्राई में 0.02% हिस्सेदारी करीब 66 लाख रुपये में खरीदी थी और अब 465 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर उन्हें करीब 3.62 करोड़ रुपये मिलेंगे। टाटा इस इश्यू के जरिए कंपनी में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने जा रहे हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक फर्स्टक्राई में टाटा के अधिग्रहण की औसत लागत 84.72 रुपये प्रति शेयर है।
रतन टाटा कई साल तक देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और अब टाटा संस के मानद चेयरमैन हैं। उन्होंने आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट, डिजिटल पेमेंट ब्रांड पेटीएम, इलेक्ट्रिक वीकल बनाने वाली स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपस्टॉक्स जैसे कई स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक एंजल निवेशक के रूप में काम किया है।
रतन टाटा को फर्स्टक्राई में अपने निवेश पर फायदा होगा। लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पिछले साल निवेश करने वाले कई अन्य निवेशकों को नुकसान होगा। सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने पिछले साल अक्टूबर में इस यूनिकॉर्न में 205,153 शेयर 487.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे।
इस तरह तेंदुलकर दंपति ने फर्स्टक्राई में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया था लेकिन अब उनके निवेश की वैल्यू लगभग 9.5 करोड़ रुपये होगी। इस तरह उन्हें करीब 5% का नुकसान हुआ है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर की कीमतें ऊपर-नीचे हो सकती हैं। फर्स्टक्राई के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि एमएंडएम और सॉफ्टबैंक जैसे मौजूदा शेयरधारकों 5.4 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।