पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का कर्ज हुआ महंगा, जानिए कितना है
मुंबई- देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अगस्त की पहली तारीख को अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर (PNB Hikes MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस बढ़त के बाद ग्राहकों पर लोन की ईएमआई का बोझ (PNB EMI Increased)और बढ़ेगा। नई दरें गुरुवार 1 अगस्त 2024 से लागू हो चुकी हैं।
पीएनबी ने बताया, अधिकतर एक वर्षीय अवधि का एमसीएलआर (PNB MCLR Hike) अब 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.90 फीसदी तक पहुंच गया है। अधिकतर पर्सनल लोन (Personal Loan), ऑटो लोन (EMI Hike) के लिए एक वर्ष के एमसीएलआर को ही तय किया जाता है। वहीं तीन साल की अवधि के एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है और 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी पर पहुंच गया है।
पीएनबी से पहले बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (Bank of India Hikes MCLR) में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। बैंक ने एक साल की अवधि के एलसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है अब यह 8.95 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं बाकी अवधि की एमसीएलआर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।