फर्स्टक्राई का आईपीओ 6 अगस्त से, 1,816 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी
मुंबई- FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 6 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 8 अगस्त तक IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 13 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
अभी तक कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह इस इश्यू के जरिए कितने रुपए जुटाना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस IPO के जरिए ₹1,821.44 करोड़ जुटा सकती है। इसके लिए कंपनी ₹1,816 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 5.44 करोड़ शेयर बेचेंगे।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। फर्स्टक्राई के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सॉफ्टबैंक के पास फर्म में 25.5% हिस्सेदारी है। वहीं M&M के पास 10.98% स्टेक्स हैं।