मैप माइ इंडिया का ओला पर डेटा चुराने और लाइसेंस एग्रीमेंट उल्लंघन का आरोप
मुंबई- डिजिटल मैपिंग सर्विस कंपनी ‘मैप माय इंडिया’ ने ओला इलेक्ट्रिक पर कथित तौर पर उसका डेटा चुराने और ओला मैप्स बनाने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मैप माय इंडिया की पेरेंट कंपनी CE इंफो सिस्टम्स ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने लाइसेंस से मिले प्रोडक्ट्स को रिवर्स इंजीनियरिंग करके कंपनी के डेटा को कॉपी किया है। जून 2021 में ओला इलेक्ट्रिक ने CE इंफो सिस्टम्स के साथ उसके डेटा के इस्तेमाल के लिए समझौता था।
CE इंफो ने दावा किया है कि कंपनी ने ओला मैप्स बनाने के लिए हमारे क्लाइंट के API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और SDK (सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट कीट) को कॉपी किया है। ओल ने हमारे क्लाइंट्स का डेटा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है।
इस महीने, राइड एग्रीगेटर ओला ने ओला मैप्स को लॉन्च किया। इसे ओला फ्लीट के रियलटाइम डेटा और ओपन-सोर्स गवर्नमेंट डेटा रिपॉजिटरी, ओपनस्ट्रीटमैप्स सहित अन्य ओपन डेटा का उपयोग करके बनाया गया। कंपनी ने बताया कि उसने अब गूगल मैप्स का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है।