ईएसी-पीएम के सदस्य नीलेश शाह बोले- सट्टा कारोबार पर लगे अंकुश
मुंबई- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अंशकालिक सदस्य नीलेश शाह ने कहा कि सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने और लंबे समय के लिए निवेश की प्रवृत्ति विकसित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। लंबे समय में पूंजी निवेश खुदरा निवेशकों और भारतीय कंपनियों के लिए धन सृजन कर सकता है।
एक कार्यक्रम में नीलेश शाह ने कहा, सट्टा कारोबार को हतोत्साहित करना चाहिए, ताकि निवेश को बढ़ावा मिले। लोग पैसा खो देते हैं। यदि सरकार फ्यूचर और ऑप्शन या सट्टा कारोबार के लिए उच्च कराधान पर विचार करे तो यह सही कदम होगा। शाह ने कहा, अनेक चुनौतियों के बावजूद देश की वृद्धि गति और इसकी अपार संभावनाएं आगे सकारात्मक रहेंगी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को दिए गए ज्ञापन में एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने सुझाव दिया कि लेनदेन (गैर-डिलीवरी आधारित) से होने वाली आय/हानि को व्यवसाय आय के बराबर माना जाना चाहिए।