18 कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में बेची 1.17 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियां
मुंबई- उपभोक्ता मांग में तेजी के दम पर पिछले वित्त वर्ष में 18 कंपनियों ने कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं। इसके पहले के वित्त वर्ष यानी 2022-23 में 88,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची गई थीं। 22,527 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ गोदरेज शीर्ष पर है।
आंकड़ों के मुताबिक, शेयर बाजार में सूचीबद्ध 18 में से कुछ कंपनियों को छोड़कर सभी प्रमुख डेवलपर्स की 2023-24 में बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 से ज्यादा रही है। ज्यादातर बिक्री आवासीय संपत्तियों की रही है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि प्रमुख कंपनियों की बिक्री बुकिंग में इस उछाल का कारण कोविड महामारी के बाद मजबूत आवास मांग है।
डीएलएफ ने पिछले वित्त वर्ष में 14,778 करोड़ रुपये की बिक्री की है। प्रेस्टीज एस्टेट ने 21,040 करोड़ की संपत्ति बेची है। मैक्रोटेक ने 14,520 करोड़ और सिग्नेचर ने 7,270 करोड़ की संपत्तियां बेची है।