रघुराम राजन ने कहा, उनके राजनीति में आने के खिलाफ है उनका परिवार
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का परिवार उनके राजनीति में आने के खिलाफ है। खुद राजन ने हाल में एक इंटरव्यू में यह बात कही है। अर्थजगत के जेम्स बॉन्ड ने राजनीति में शामिल होने के बजाय दूसरों का मार्गदर्शन करने को प्राथमिकता दी है। वह बोले हैं, ‘मैंने बार-बार कहा है और लोग अभी भी मुझ पर विश्वास नहीं करते हैं।
मैं एक शिक्षाविद हूं। मेरा परिवार है, जिसमें मेरी पत्नी भी है। वह नहीं चाहती हैं कि मैं राजनीति में शिरकत करूं। ऐसे में राजनीतिक करियर बनाने के बजाय मेरा लक्ष्य जहां भी संभव हो, मार्गदर्शन देना है।’ पूर्व गवर्नर से जब यह पूछा गया कि क्या वह किसी समय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘और यही मैं स्पष्ट करने का प्रयास करता हूं। इसलिए जब मुझे लगता है कि सरकार की नीतियां पटरी से उतर रही हैं, चाहे मैं सरकार में हूं या नहीं – मैं इसके बारे में बात करता हूं।’
राजन से यह भी पूछा गया कि वह राहुल गांधी के कितने करीब हैं और क्या वह पूर्व कांग्रेस नेता को सलाह देते हैं। अर्थशास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी को अक्सर इस तरह दिखाया जाता है जैसे उनमें सोचने और नेतृत्व करने की क्षमता की कमी है। वह बोले, ‘मुझे लगता है कि यह गलत है। वह स्मार्ट होने के साथ बुद्धिमान और साहसी भी हैं।’ उन्होंने कहा कि लोग जिस चीज को अनदेखा करते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए, वह यह है कि राहुल ने दादी की हत्या और पिता की बम धमाके में मौत देखी है।
पूर्व गवर्नर मोदी सरकार की कुछ नीतियों जैसे कि पीएलआई स्कीम और चिप उद्योग में बड़े पैमाने पर निवेश की आलोचना करते रहे हैं। राजन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राहुल गांधी के पास सभी सवालों के जवाब हैं। ‘राहुल गांधी को जैसा दिखाया गया है, वह उसके विपरीत हैं। राहुल गांधी के पास दृढ़ विश्वास है और अगर असहमति है तो उन विश्वासों पर बहस करना महत्वपूर्ण है। वह ऐसी बहसों में शामिल होने के लिए तैयार हैं।’
रघुराम राजन के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों ने तब जोर पकड़ा जब उन्होंने दिसंबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया। राजन ने यात्रा के दौरान राहुल गांधी से चर्चा भी की