300 रुपये और महंगी होकर चांदी अब रिकॉर्ड 89,000 रुपये के पार पहुंची
मुंबई- चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को यह 300 रुपये महंगी होकर 89,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। हालांकि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड के ब्याज में तेजी से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,380 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 29.65 डॉलर प्रति औंस पर रही।
चांदी की कीमतें इस साल 10,500 रुपये बढ़ी हैं। एक जनवरी को यह 78,500 रुपये प्रति किलो थी। अब यह 89,000 के पार है। इस महीने में इसके दाम 5,250 रुपये बढ़े हैं। 30 अप्रैल को चांदी 83,750 रुपये पर थी। विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस साल में चांदी के दाम एक लाख रुपये को पार कर सकते हैं।