त्योहारों से पहले ही शुरू हुआ डिस्काउंट, जानिए किस पर कितना छूट मिलेगी
मुंबई- अगर आप खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनियां अभी बिना त्योहार के ही बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। आप सस्ते में सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। रिलायंस के जियो मार्ट और स्मार्ट बाजार में डिस्काउंट की शुरुआत हो चुकी है। वहीं फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बंपर डिस्काउंट की शुरुआत होने वाली है।
आप भी घर के लिए अगर नया सामान खरीदना चाहते हैं तो Amazon Great Summer Sale और Flipkart Big Saving Days Sale की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां पर सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, एसी, फ्रिज और स्मार्ट टीवी जैसे कई इलेक्ट्र्रॉनिक प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीदने का मौका होगा।
रिलायंस के स्मार्ट बाजार और जियो मार्ट पर काफी डिस्काउंट पर सामान मिल रहा है। यहां 33 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां डिनर सेट पर 50 फीसदी, कोल्ड ड्रिंक पर 25 फीसदी, बिस्कुट और नहाने के साबुन पर 33 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अब यहां पर आपको सस्ती दरों पर बेचा जा रहा भारत आटा और भारत चावल भी मिल रहा है।
कई सामानों पर तो एक की खरीदी पर एक मुफ्त का ऑफर भी चल रहा है। इसमें एसबीआई के कार्ड (SBI Card) पर यूजर्स को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, बीओबी कार्ड और वनकार्ड के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी की तत्काल छूट का फायदा मिलेगा। वहीं बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने ऐलान किया है कि 2 मई की दोपहर 12 बजे से सभी ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत होने जा रही है। वहीं प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 1 मई की मध्यरात्रि यानी रात 12 बजे से शुरू होगी। इसी तरह से फ्लिपकार्ट पर कस्टमर्स के लिए 2 मई की दोपहर 12 बजे से सेल की शुरुआत होने जा रही है। यह सेल 9 मई तक चलेगी। वहीं फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल 1 मई की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल पहले ही शुरू हो जाएगी।
अमेजन पर सेल में टीवी और एप्लायंसेज को बंपर डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। यहां पर ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा मिलेगा। इस सेल में लोगों को एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, इस सेल में स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर 50 फीसदी तक की छूट मिलने जा रही है। वहीं फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी पर 55 फीसदी तक की छूट का फायदा मिलेगा।