सस्ते दाम पर डीजल बेच रही रिलायंस, प्रति ट्रक पर 1.10 लाख की होगी बचत
मुंबई- रिलायंस की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी जियो-बीपी ने एक हाई परफॉरमेंस डीजल लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक्टिव टेक्नोलॉजी से लैस है जो सरकारी पेट्रोल पंप के मुकाबले एक रुपया सस्ता ही होगा। कंपनी का दावा है कि सामान्य डीजल के मुकाबले इससे ज्यादा माइलेज मिलता है। एक ट्रक यदि साल भर इस डीजल का उपयोग करे तो उसे एक लाख 10 हजार रुपये की बचत होगी।
कंपनी के मुताबिक इस तरह का हाई परफॉरमेंस फ्यूल पहली बार भारत में उतारा गया है। यह ईंधन ज्यादा साफ है तो इंजन में गंदगी कम होगी। इस डीजल के लिए ग्राहकों को कोई प्रीमियम रेट नहीं चुकाना होगा। जियो-बीपी के सीईओ हरीश मेहता का कहना है कि वैसे तो उनके लिए हर एक ग्राहक महत्वपूर्ण है। लेकिन ट्रकर्स का जियो बीपी के लिए हमेशा से एक विशेष महत्व रहा है। इस डीजल को विभिन्न तरह के व्यावसायिक वाहनों में काम करने के हिसाब से बनाया गया है।