मारुति का फायदा 48 फीसदी बढ़कर 3,877 करोड़, 125 रुपये देगी लाभांश
मुंबई- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति को चौथी तिमाही में 3,877.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 2,623.6 करोड़ की तुलना में यह 47.8 फीसदी अधिक है। पूरे वित्त वर्ष में फायदा 64 फीसदी तेजी के साथ 13,209.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी 125 रुपये प्रति शेयर लाभांश देगी। यह पहली बार है जब कंपनी की सालाना बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 20 लाख के पार पहुंच गई है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.7 फीसदी गिरकर 12,687 रुपये पर बंद हुआ।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा चौथी तिमाही में 45 फीसदी बढ़कर 1,218 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले 840 करोड़ का फायदा था। ब्याज से कमाई बढ़कर 5,467 करोड़ रही है। बैंक 1.40 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देगा। शुद्ध एनपीए घटकर 0.20 फीसदी रहा है। बैंक के बोर्ड ने 7,500 करोड़ जुटाने को मंजूरी दे दी है।
एसबीआई लाइफ को 811 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। एक साल पहले के 777 करोड़ की तुलना में यह चार फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया कि कुल आय बढ़कर 37,567 करोड़ रही है। पूरे वित्त वर्ष में फायदा 10 फीसदी बढ़कर 1,890 करोड़ रुपये रहा है। एसेट अंडर मैनेजमेंट 3.8 लाख करोड़ रुपये रहा है।