सोना 400 महंगा होकर रिकॉर्ड 74100 रुपये के पार, चांदी भी नई ऊंचाई पर
मुंबई- सोना और चांदी एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सोना 400 रुपये महंगा होकर दिल्ली सराफा बाजार में 74,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी भी 100 रुपये की तेजी के साल पहली बार 86,600 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों मे सोना 2,390 डॉलर और चांदी 28.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध की संभावना के कारण दोनों बहुमूल्य धातुएं लगातार मजबूत हो रही हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका में महंगाई के ज्यादा होने और मध्य पूर्व देशों में तनाव से दोनों धातुओं की कीमतों में आगे और ज्यादा उछाल आने की आशंका है।