मारुति को जून तिमाही में 2,485 करोड़ रुपये फायदा, दोगुना की हुई बढ़त
मुंबई- देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर मारुति सुजुकी इंडिया का जून 2023 को खत्म तिमाही में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 145% बढ़कर 2,485 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,012.8 करोड़ रहा था। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में प्रॉफिट घटा है। मार्च तिमाही में यह ₹2,623.6 करोड़ रुपए रहा था।
अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26,499 करोड़ से 22% बढ़कर 32,326.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही में रेवेन्यू 32,048 करोड़ रहा था। तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी का कारण ज्यादा बिक्री वॉल्यूम, कॉस्ट रिडक्शन और हायर नॉन ऑपरेटिंग इनकम है। मारुति का शेयर आज 142.70 रुपए बढ़कर 9,813 रुपए पर बंद हुआ।
मारुति ने जून तिमाही में 498,030 गाड़ियां बेचीं, जो कि एक साल पहले की तुलना में 6.4% ज्यादा है। घरेलू बाजार में बिक्री 9% बढ़कर 4,34,812 यूनिट हो गई, जबकि निर्यात 9% घटकर 63,218 यूनिट रह गया। तिमाही के अंत में ग्राहकों के पेंडिंग ऑर्डर लगभग 3,55,000 व्हीकल्स थे और कंपनी इन ऑर्डर्स को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रही है।
कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण 28,000 से ज्यादा व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो सकी। उसे 2030-31 तक अपनी उत्पादन क्षमता को लगभग 40 लाख कारों तक बढ़ाना होगी, जो मौजूदा स्तर से लगभग दोगुनी है।