गेहूं की रिकॉर्ड 36 लाख टन की खरीदी, एमएसपी से ज्यादा भाव मिल रहा
मुंबई- इस बार गेहूं की खरीद पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। 15 अप्रैल तक 36 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह पिछली बार के 35 लाख टन से करीब एक लाख टन अधिक है। इस सीजन गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन बाजार में साठ रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा यानी 2335 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं है।
मध्य प्रदेश में सरकार 2,400 रुपये रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीद रही है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने हरियाणा में गेहूं खरीद का लक्ष्य 80 लाख टन रखा था। महज 10 दिन के भीतर ही 12.72 लाख टन खरीद की गई है। पंजाब में 13 लाख टन के मुकाबले 41,658 टन की खरीद हो चुकी है। यूपी में लक्ष्य 60 लाख टन रखा गया था। इस बार 1.86 लाख टन की खरीद हो चुकी है।
79 हजार टन राजस्थान ने खरीद की है। सबसे अधिक खरीद बिहार में हो रही है। पिछले सीजन में 650 मिट्रिक टन के मुकाबले इस बार 1,800 मिट्रिक टन की खरीद हो सकती है। सरकार ने अब तक 3.85 लाख किसानों को 8,400 करोड़ का भुगतान किया है। राजस्थान, बिहार और यूपी में किसानों को खरीद का भुगतान दो से चार घंटे में मिल रहा है।