अब गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे एप भी दे सकेंगे ई-रुपया की सेवा
मुंबई- आरबीआई ने भुगतान सेवा प्रदाताओं समेत गैर-बैंक भुगतान प्रणाली संचालकों को इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) वॉलेट की पेशकश करने की मंजूरी दी है। इसका मतलब गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे एप भी ई-रुपया की सेवा सीबीडीसी के जरिये दे सकेंगे। इसके लिए एप को आरबीआई की मंजूरी लेनी होगी। अभी बैंकों के साथ खुदरा व थोक क्षेत्रों में सीबीडीसी की शुरुआती परियोजना जारी है।
दास ने कहा, इससे कई तरीकों से लेनदेन को संभालने के लिए सीबीडीसी प्लेटफॉर्म की क्षमता का पता लगाने के अलावा ग्राहकों के लिए पहुंच बढ़ाने तथा विकल्पों का विस्तार करने की उम्मीद है। आरबीआई इस महीने के अंत तक फिनटेक स्व-नियामक पर रूपरेखा जारी करेगा। अब तक 46 लाख ग्राहकों और 4 लाख व्यापारियों ने सीबीडीसी के जरिये 2.2 करोड़ लेनदेन किए हैं।