एसबीआई, केनरा और सिटी यूनियन बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना
मुंबई। आरबीआई ने एसबीआई, सिटी यूनियन बैंक और केनरा बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय नियमों का पालन न करने पर लगा है।
आरबीआई ने सोमवार को बताया कि एसबीआई पर सबसे अधिक दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक ने जमाकर्ताओं के एजुकेशन जागरुकता फंड स्कीम में नियमों का पालन नहीं किया था। सिटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपये का दंड़ लगाया गया है। इस बैंक ने जमा और केवाईसी से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया था।
केनरा बैंक पर सबसे कम 32.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक ने आरबीआई के तमाम आदेशों का पालन नहीं किया था। इसी के साथ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने पर ओसियन कैपिटल मार्केट पर भी 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।