शीर्ष 5 कंपनियों का पूंजीकरण 4.23 लाख करोड़ बढ़ा, एचडीएफसी को सर्वाधिक लाभ
मुंबई- शेयर बाजार में शीर्ष 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 4.23 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हुई है। इस दौरान ब़ॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स में 623 अंकों की बढ़त आई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स अगर 800 अंक से ज्यादा नहीं गिरता तो यह बढ़त करीब 1500 अंकों की होती।
आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 3.43 लाख करोड़ रुपये पूंजी अकेले एचडीएफसी बैंक की बढ़ी है। एसबीआई की पूंजी 27,220 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक की पूंजी 24,575 करोड़ और आईटीसी की पूंजी 21,972 करोड़ रुपये बढ़ी है। आईटीसी इसके साथ ही 6 लाख करोड़ वाली कंपनी बन गई है।
बजाज की पूंजी 6,137 करोड़ बढ़ी है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूंजी 1.37 लाख करोड़ रुपये घट कर 17.15 लाख करोड़ रह गई है। टीसीएस की पूंजी 52 हजार करोड़ और इन्फोसिस की पूंजी 39,406 करोड़ रुपये घटी है।