आईओसी, गेल, ओएनजीसी सहित छह कंपनियों पर 32.5 लाख जुर्माना
मुंबई- इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और गेल सहित छह सरकारी कंपनियों पर स्टॉक एक्सचेंजों ने 32.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों में स्वतंत्र और महिला निदेशकों की संख्या पूरी नहीं थी। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब इन कंपनियों पर समान मामले में जुर्माना लगाया गया है।
एक्सचेंजों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, हर कंपनी पर 5,42,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें ओएनजीसी, एचपीसीएल, एमआरपीएल, ऑयल इंडिया, गेल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) हैं।
हालांकि, इन कंपनियों का कहना है कि निदेशक नियुक्त करने का मामला उनके नियंत्रण में नहीं है। यह सरकार के हाथ में है। इससे पहले भी इन कंपनियों पर दो तिमाहियों में जुर्माना लगाया गया था। कंपनियों ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि वे समय-समय पर सूचीबद्धता नियमों के तहत काम करती हैं। वे निदेशकों की संख्या को पूरी करने के लिए कोशिश कर रही हैं।