टाटा के इस शेयर ने किया मालामाल, एक साल में दोगुना के करीब फायदा
मुंबई- पिछले कुछ दिनों से टाटा समूह के टीआरएफ शेयर में बंपर उछाल देखा जा रहा है। इस साल टाटा के इस शेयर में निवेश करने वालों की दौलत कई गुना बढ़ गई है। कल यह शेयर 477.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
इसके पहले मंगलवार को टाटा ग्रुप का यह शेयर अपने रेकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। कल टीआरएफ के शेयर में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। यह शेयर अपनी 13 वर्षों के हाई लेवल 509.95 के स्तर पर पहुंचा था।टाटा ग्रुप की ओर से बीते दिनों ऐलान किया गया था कि टाटा स्टील और टीआरएफ का विलय रद्द कर दिया गया है।
टाटा स्टील ने कहा था कि बोर्ड मेंबर्स ने सहयोगी कंपनी टीआरएफ लिमिटेड की परफार्मेंस में सुधार आ रहा है। इसे देखते हुए विलय नहीं करने का फैसला किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद बीचे बुधवार को इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी टीआरएफ लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।
टाटा ग्रुप की कंपनी टीआरएफ लिमिटेड के शेयर में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। इस शेयर में बीते एक महीने में 81 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक महीने पहले यह शेयर 263 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बीते छह महीनों की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को 151 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल की बात करें तो इसमें 192 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।