चार माह में इस शेयर ने एक लाख रुपये को बनाया 13 लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इन शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। ऐसा ही एक शेयर डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Ltd) का है। इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में 4 महीने पहले जिन्होंने एक लाख रुपये का निवेश किया था उन्हें आज 13 लाख रुपये से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न मिला है।
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर में सोमवार को भी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 3 महीनों में शेयर में 238.48 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी पॉवर टांसमिशन के क्षेत्र में है। एनएसई पर डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 52 सप्ताह का हाई लेवल 283.35 और लो लेवल 22.20 रुपये है।
पिछले साल यानी 2023 में 18 सितंबर को डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर 22.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान अगर किसी ने इसमें करीब एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे 4500 शेयर मिले होते। वहीं आज यानी 12 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 289 रुपये है। ऐसे में शेयर का भाव 13 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है।
दिसंबर 2023 तक कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटरों के पास 11.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सार्वजनिक शेयरधारकों के बीच, यह 29.92 प्रतिशत है, और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के पास 57.91 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
कंपनी ने हाल ही में दिसंबर 2023 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की थी। इसमें कंपनी की सेल में इजाफा देखा गया है। यह दिसंबर 2022 में 1.35 करोड़ रुपये की तुलना में 4345.64 फीसदी बढ़कर 59.96 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं दिसंबर 2023 में तिमाही में घाटा 65.83 प्रतिशत बढ़कर कुल 5.28 करोड़ रुपये हो गया।