एचडीएफसी समूह को छह बैंकों में 9.50 फीसदी तक हिस्सा खरीदने की मंजूरी
नई दिल्ली। आरबीआई ने एचडीएफसी समूह को छह बैंकों में 9.50 फीसदी तक हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। दिसंबर में एचडीएफसी समूह ने इस खरीदारी के लिए आरबीआई से मंजूरी मांगा था। इस खबर के बाद यस बैंक का शेयर मंगलवार को 13 फीसदी तक चढ़ गया।
आरबीआई ने एचडीएफसी समूह को पांच फरवरी को सभी बैंकों में हिस्सा खरीदने की मंजूरी दे दी। हालांकि, इन बैंकों में समूह की 9.50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए। आरबीआई मंजूरी के बाद समूह को एक साल के भीतर ही हिस्सा खरीदना होगा। समूह अपनी कंपनियों एचडीएफसी बैंक, म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी अर्गो और जीवन बीमा के जरिये हिस्सेदारी खरीदेगा। समूह की अभी एक्सिस बैंक में 2.57% और आईसीआईसीआई बैंक में 3.43% हिस्सा है।