डिज्नी के साथ भी जी का सौदा रद्द, नहीं करेगी 11,620 करोड़ का भुगतान
मुंबई- सोनी के साथ विलय का सौदा रद्द होने के बाद जी एंटरटेनमेंट ने अब डिज्नी के साथ भी सौदा रद्द कर दिया है। इसने कहा है कि डिज्नी से हासिल किए गए क्रिकेट टीवी अधिकारों के लिए वह 11,629 करोड़ रुपये का भुगतान करने के सौदे पर आगे नहीं बढ़ेगी। सूत्रों ने कहा, सौदा खत्म हो गया है। जी भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं।
जी एंटरटेनमेंट हाल के हफ्तों में डिज्नी को पहले 20 करोड़ डॉलर का भुगतान करने से चूक गई थी। उसने डिज्नी को बताया कि वह सौदे से पीछे हट रही है। जी ने अगस्त में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसने 2024 से शुरू होने वाले चार वर्षों के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीवी प्रसारण अधिकार लेने के लिए डिज्नी के साथ एक रणनीतिक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। डिज्नी स्ट्रीमिंग अधिकार बरकरार रखेगी।