एलआईसी को 1,370 करोड़ रुपये का मिला जीएसटी नोटिस, शेयरों में गिरावट
मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर मुंबई से 1,370.60 करोड़ रुपये का कर नोटिस भेजा गया है। LIC ने कहा कि वह इन कर नोटिसों को दिए गए समय सीमा के भीतर आयुक्त (अपील), मुंबई को अपील करने की योजना बना रही है।
शुक्रवार को एक फाइलिंग में बीमा कंपनी ने कहा कि इन आदेशों का उसके फाइनेंस, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया, आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2011-12 के लिए 1,370.60 करोड़ रुपये के रिफंड की सूचना दी। अंतरिम बोनस से संबंधित अस्वीकृति या अतिरिक्त के मामले की समीक्षा करने के लिए आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के निर्देशों के बाद, मूल्यांकन अधिकारी ने पुनर्विचार किया और इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद 1370.60 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया गया।
गुरुवार को, सरकारी स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी को इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर, मुंबई से 3,528.75 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला था। इसके अतिरिक्त, 2 जनवरी को, LIC को महाराष्ट्र राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर से 806.3 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला, जिसमें वित्त वर्ष 2017-18 में अनुपालन से संबंधित मुद्दों के लिए जीएसटी बकाया, जुर्माना और ब्याज शामिल था। शाम 5 बजे तक बीएसई पर LIC के शेयर 0.56% गिरकर 829.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।