सुप्रीम पावर का शेयर 50 पर्सेंट बढ़कर हुआ लिस्ट, निवेशक हुए मालामाल
मुंबई- सुप्रीम पावर इक्विपमेंट ने 29 दिसंबर (शुक्रवार) को अपने आईपीओ प्राइस से 50.7 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट होकर जोरदार शुरुआत की। एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर स्टॉक 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 98 रुपये पर खुला। इसके अलावा, लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और 102.90 रुपये की कीमत पर अपर सर्किट लग गया।
सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुला था। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड के IPO में 71.8 लाख नए शेयर जारी किए गए थे। IPO को 262.60 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था। 46.67 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 264.48 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 88.98 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 489.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।