म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड एसआईपी निवेश, अगस्त में 15,813 करोड़ आए 

मुंबई- बाजार की तेजी में निवेशक म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में भी जमकर निवेश कर रहे हैं। अगस्त में एसआईपी से रिकॉर्ड 15,813 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इस दौरान रिकॉर्ड 35 लाख नए एसआईपी खाते खुले हैं। रिकॉर्ड 19.58 लाख एसआईपी खाते बंद भी हो गए हैं। जुलाई में 17 लाख खाते बंद हुए थे। 

आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में एसआईपी के जरिये 15,244 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। इस दौरान एसआईपी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) यानी निवेशकों के निवेश का मूल्य 8.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 

यह लगातार 30वां महीना है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश आया है। अगस्त में इक्विटी में कुल 202 अरब रुपये का निवेश आया है। जुलाई में यह 76 अरब रुपये था। स्मॉलकैप में लगातार 11वें महीने निवेश आया है। 2023 में अब तक स्मॉलकैप इंडेक्स 33.5 फीसदी और मिडकैप 31.2 फीसदी बढ़ा है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक, इस दौरान इनकम या डेट वाली स्कीमों से निवेशकों ने 25,872 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। बैंकों के पास अतिरिक्त तरलता को लेने के लिए आरबीआई की ओर से बढ़ाए गए वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात (आईसीआरआर) से डेट से निकासी की गई। 

एयूएम कैपिटल के वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख मुकेश कोचर ने कहा, खुदरा निवेशक लगातार बाजार में आ रहे हैं। वे इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। मजबूत अर्थव्यवस्था की वृद्धि को देखते हुए ये निवेशक आगे भी बाजार में आते रहेंगे। रिटेल निवेशकों का एयूएम इक्विटी और हाइब्रिड में 24.38 लाख करोड़ रुपये रहा है। 

कोचर ने कहा, म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम अगस्त में 46.93 लाख करोड़ रुपये रहा है जो जुलाई में 46.37 लाख करोड़ रुपये था। कई महीनों बाद अगस्त में गोल्ड ईटीएफ से निकासी हुई है जो एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रही है। अगस्त में कुल 14 नए फंड ऑफर लॉन्च किए गए। इनसे 7,531 करोड़ रुपये जुटाए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *