वोडाफोन का शेयर कल 21 फीसदी चढ़ा, एक साल में तीन गुना से ज्यादा बढ़ा
मुंबई- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर 18 प्रतिशत से ज्यादा उछाल के साथ 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया है। BSE पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 17.37 प्रतिशत बढ़कर 15.54 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 84 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले तीन महीनों में 30 प्रतिशत और सालाना आधार पर 94% से अधिक उछले हैं। 2007 में स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के बाद से वर्ष 2023 स्टॉक के लिए सबसे अच्छा वर्ष रहा है। वोडाफोन आइडिया के शेयर (Vodafone Idea Share) की कीमत में हालिया बढ़ोतरी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच आई है।
अक्टूबर 2023 में वोडाफोन आइडिया प्रबंधन ने कहा कि प्रमोटरों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता दिसंबर तिमाही में पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा प्रबंधन 5G रोलआउट के लिए वेंडरों से भी बातचीत कर रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर अपने कर्ज भी कम कर रहा है। इसने इस साल सितंबर में दूरसंचार विभाग को 1,701 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था।