आजाद इंजीनियरिंग की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 37 पर्सेंट लाभ
मुंबई- आजाद इंजीनियरिंग के शेयर ने गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की और यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 37 प्रतिशत से ज्यादा के शानदार प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 524 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी के इश्यू को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला।
Azad Engineering के IPO 83.04 गुना भरा था। IPO को ऑफर पर 1,01,22,705 शेयरों के मुकाबले 81,58,60,388 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ को रिटेल श्रेणी में 24.51 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 179.64 गुना सब्सक्रिप्शन जबकि Non-Institutional Investors’ (NII) हिस्से को 90.24 गुना बुक किया गया था।
आज़ाद इंजीनियरिंग का IPO 20 दिसंबर को ओपन होकर 22 दिसंबर को बंद हो गया था। कंपनी ने अपने IPO के जरिये 740 करोड़ रुपये जुटाए है। IPO के लिए प्राइस बैंड 524 रुपये तय किया था। आईपीओ के अलॉटमेंट को 26 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया था।