वेदांता इस साल चौथी बार देगी लाभांश, सभी कंपनियों का तोड़ा रिकॉर्ड
मुंबई- शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर है। यह खुशखबरी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड के निवेशकों के लिए है क्योंकि कंपनी ने 2023 के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है। वेदांता ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 1100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देगी।
स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने 4,089 करोड़ रुपये के डिविडेंड के भुगतान के लिए 27 दिसंबर, 2023 की तारीख को रिकॉर्ड तिथि के लिए निर्धारित किया है। इसके तहत कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया। इसका मतलब यह है कि वेदांता में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स जितने भी शेयर खरीदे होंगे, उन्हें 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा।
14 दिसंबर को कंपनी द्वारा अंतरिम डिविडेंड घोषित करने के बाद से वेदांत के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 18 दिसंबर को BSE पर कंपनी के शेयर 1.34 फीसदी चढ़कर 260.60 के लेवल पर बंद हुए। वहीं, NSE पर भी कंपनी के शेयरों में 3.80 अंकों का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 1.48 फीसदी उछलकर 261 रुपये पर बंद हुए।
गौरतलब है कि वेदांत लिमिटेड 2023 में शेयरहोल्डर्स को 3 डिविडेंड दे चुकी है। पहला डिविडेंड कंपनी ने 23 जनवरी को दिया था। कंपनी ने प्रति शेयर पर 12.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके बाद 23 मार्च को 20.50 रुपये का डिविडेंड और 18 मई को 18.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था।