16 आईपीओ में इस हफ्ते निवेश का मौका, कंपनियां जुटाएंगी 4,560 करोड़
मुंबई- आईपीओ बाजार अपने उफान पर है। चालू हफ्ते में तीन कंपनियों के पूंजी बाजार में उतरने के बाद इस हफ्ते आठ प्रमुख कंपनियों के साथ 8 एसएमई कंपनियां भी बाजार में उतरेंगी। यह कंपनी 4,560 करोड़ रुपये जुटाएंगी।
इनके साथ ही तीन शेयरों की लिस्टिंग भी होगी। इनमें से ज्यादातर के भाव ग्रे मार्केट में इश्यू के दाम से ऊपर चल रहे हैं। इस हफ्ते डोम्स और इंडिया शेल्टर के आईपीओ बंद हुए हैं। इस साल अब तक आए निर्गमों से निवेशकों की जमकर कमाई हुई है। इस साल आए आईपीओ में निवेशकों ने जोरदार कमाई की है। करीब 95 फीसदी कंपनियों के शेयरों ने फायदा दिया है।
हालिया सूचीबद्ध टाटा टेक, इरेडा और गांधार ऑयल ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों की रकम को करीब दोगुनी कर दी। इरेडा का शेयर अब ढाई गुना बढ़ चुका है। इस वित्त वर्ष में 44 कंपनियों ने अब तक 35,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए हैं। सोमवार से तीन आईपीओ खुलेंगे। ये सभी 20 दिसंबर को बंद होंगे। इनमें सूरज इस्टेट 340-360 रुपये के भाव पर शेयर बेचेगी। 41 शेयरों का लॉट है।
मोतीसंस ज्वेलर्स 52-55 रुपये पर शेयर बेचेगी और इसका लॉट साइज 250 शेयरों का है। मुथूट फिनकॉर्प 277-291 रुपये के भाव पर आईपीओ लाएगी और इसमें 51 शेयरों का लॉट है। जबकि आइनॉक्स का इश्यू सोमवार को बंद होगा। कंपनी 660 रुपये के भाव पर आईपीओ लाई है। इसमें 22 शेयरों का लॉट है।
19-22 दिसंबर के बीच आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 499 से 524 रुपये पर खुलेगा। इसमें 28 शेयर का लॉट है। क्रेडो ब्रांड 266 से 280 रुपये के भाव पर जबकि आरबीजेड ज्वेलर्स 95 से 100 रुपये के भाव पर पैसा जुटाएगी। हैप्पी फोर्जिंग 800-850 रुपये के भाव पर पैसा जुटाएगी।
करीब सारे आईपीओ के भाव ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर चल रहे हैं। हैप्पी फोर्जिंग का शेयर 460 रुपये पर जबकि सूरज एस्टेट का भाव 65 रुपये ऊपर है जबकि मुथूट का भाव 95 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। मोतीसंस ज्वेलर्स का शेयर 100 रुपये ऊपर और आइनॉक्स का शेयर 480 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। डोम्स का शेयर ग्रे मार्केट में 531 रुपये ऊपर चल रहा है।