इन शेयरों में मिल सकता है 21 पर्सेंट मुनाफा, एक साल में मिला अच्छा लाभ
मुंबई- शेयर बाजार की तेजी में आपको हम चार ऐसे शेयरों का नाम बता रहे हैं जिसमें आपको 270 दिनों में 21 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। इन शेयरों को खरीदने की सलाह एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। इनमें कई शेयरों में एक साल में निवेश 5 गुना तक बढ़ गया है।
पटेल इंजीनियरिंग के शेयर को 57 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 73 रुपये तक जा सकता है यानी 18 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। एक साल पहले इसका भाव 13 रुपये था यानी एक लाख का निवेश अब 5 लाख रुपये हो गया है। कंपनी को सितंबर तिमाही में 41 करोड़ का फायदा हुआ है औऱ् इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 39 पर्सेंट है।
सीएसबी बैंक के शेयर को 384 रुपये पर खरीद सकते हैं। यह 456 रुपये तक जा सकता है यानी 14 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। एक साल पहले यह 218 रुपये था यानी एक लाख का निवेश करीब दो लाख रुपये हो गया है। सितंबर तिमाही में इसे 133 करोड़ का मुनाफा हुआ था। प्रमोटरों का हिस्सा 49 पर्सेंट है।
आईओएस केमिकल के शेयरों में 21 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। इसे 454 रुपये पर खरीदने की सलाह है और यह 543 रुपये तक जा सकता है। एक साल पहले यह 272 रुपये पर था यानी इसमें भी 80 पर्सेंट का फायदा मिला है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 48 पर्सेंट है। सुब्रोस के शेयर को 435 रुपये पर खरीदने की सलाह है और यह 513 रुपये तक जा सकता है। यानी 14 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद है।